इटारसी। स्थानीय रेलवे स्टेशन इटारसी से अपहृत अबोध बालक को इटारसी जीआरपी पुलिस ने बिहार से बरामद कर मां से मिलाया। इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया।
क्या है मामला –
जानकारी के अनुसार गत माह 7 जुलाई 24 को हरदा जिले की सिराली निवासी फरियादी प्रीति पति स्व. ब्रजेश ओझा इटारसी आई थी। जब वह प्लेटफार्म नंबर 1 सीढ़ियों के सामने चबूतरे पर सो गयी थी तब उसके अबोध बालक मल्हार उम्र 4 माह का अपहरण कर ले जाने की शिकायत अपराध क्रमांक 548/24 दर्ज कर धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में ली गई। इस प्रकरण की गंभीरता देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती मृगाखी डेखा, पुलिस अधीक्षक महोदया रेल भोपाल, महेंद्र सिंह कुल्हाड़ा, उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल से निर्देश प्राप्त कर इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर पूछताछ की तो पता चला कि मुख्य संदेही दानापुर सिकंदरबाद एक्सप्रेक्स से बिहार की ओर गए है। इस पर जीआरपी इटारसी की टीम ने आरोपियों का पीछा कर तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को अपहृत बालक के साथ किशनगंज बिहार से पकड़कर लाया गया। यहां अबोध बालक की मां को सौंपा जिसका गत 4 दिनों से रो-रो कर बुरा हाल था। इस मामले मे आरोपी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर ह्यूमन ट्रेफिकिंग की धाराओ का पृथक से इजाफा किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी-
1- सुमन करोड़ी पिता जगदीत करोड़ी उम्र 25 साल निवासी ग्राम वनमनखी थाना वनमनखी जिला पूर्णिया बिहार
2- वसंती देवी पति सुमन करोड़ी उम्र 22 साल ग्राम वनमनखी थाना वनमनखी जिला पूर्णिया बिहार
सराहनीय भूमिका –
इस कार्य में इटारसी जीआरपी निरीक्षक रामस्नेह चौहान, एसआई आरएस बकोरिया, सीआर तिर्की, एएसआई अनीता दास, दिनेशचंद, गरीबदास, प्रधान आरक्षक निरंजन, कृष्णकुमार, हरिओम, गोकुल प्रसाद, महिला आरक्षक तृप्ति, आरक्षक अमित कुमार, राजेन्द्र दायमा, अमित, सुमित, विष्णुमूर्ति, दीपक सेन, आनंद, बबलू कुमार, मनोज त्रिपाठी, एएसआई बृजेश शर्मा, आरक्षक संतोष पटेल सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।