पत्रकार प्रमोद पगारे इटारसी।
अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत इटारसी रेलवे जंक्शन का कायाकल्प हो रहा है। रेल मंत्रालय लगभग 30 करोड़ रूपया इटारसी रेलवे जंक्शन के विकास पर खर्च कर रहा है। इस कार्य को प्रारंभ हुए लगभग 6 माह हो चुके हैं। पूर्व सांसद राव उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से रेलवे जंक्शन का कायाकल्प किया जा रहा है।
इटारसी स्टेशन की बिल्डिंग को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है। यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है एवं सर्कुलेटिंग एरिया को नया स्वरूप दिया जा रहा है। रेलवे की नई डिजाइन के अनुसार अब सड़क से स्टेशन की बिल्डिंग के बीच में कोई अवरोध नहीं रहेगा।
रेलवे की सामने की दीवारें और नगर पालिका द्वारा आवंटित पक्की गुमटियां निश्चित समय अवधि में हटाई जाएगी। दुकानों का पुनर्विविस्थापन किया जाएगा और यह कार्य नगर पालिका करेगी। जितने भी होर्डिंग एवं कच्ची दुकाने हैं वह सभी हटाई जाएगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से जल्द ही मुलाकात करेंगे एवं अपनी योजना की जानकारी देंगे।
आज भी बाहर से आने वाले यात्रियों को इटारसी स्टेशन क्षेत्र खूबसूरत नहीं लगता है। क्योंकि स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में अतिक्रमण और होर्डिंग के कारण खूबसूरती दब जाती है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आफ़ द रिकॉर्ड बताया कि यदि सब ठीक रहा तो आने वाले 6 माह में लोग इटारसी स्टेशन को देखने आएंगे।