पत्रकार-जिला प्रशासन अधिकारी का हुआ क्रिकेट मैच
मैन ऑफ दि मैच राहुल चौहान, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नागार्जुन बी गोड़ा रहे
हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह स्थानीय नेहरू स्टेडियम मे जिला प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधियों की टीम के बीच क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। इस मौके पर कलेक्टर ने मतदान की शपथ दिलाई। आयोजित मैच में जिला प्रशासन की टीम विजयी रही।
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की टीम ने 12 ओवर के इस मैच में कुल 150 रन बनाए। जिसके जवाब में मीडिया इलेवन की टीम 12 ओवर में कुल 103 रन ही बना सकी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया ने मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
“मैन ऑफ़ द मैच” का खिताब प्रशासन इलेवन की टीम के राहुल चौहान को मिला। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गोडा को मिला जिन्होंने कुल 35 रन बनाए। सर्वश्रेष्ठ बॉलर का खिताब के के शुक्ल को मिला जिन्होंने कुल 3 विकेट लिए। इससे पूर्व क्रिकेट मैच के प्रारंभ में कलेक्टर श्री सिंह ने दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई । मैच के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमो को अलग-अलग ट्रॉफी प्रदान की।