
हृदयभूमि, हरदा।
स्थानीय नेहरू स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर से शुरू हुए कमल युवा खेल महोत्सव का समापन स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को होगा। इसके एक दिन पूर्व सभी खेल प्रतियोगिताओं के फायनल मुकाबले हुए। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डीडी उइके उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने की। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला, ओलंपिक संघ अध्यक्ष संदीप पटेल उपस्थित थे।
खेल महोत्सव में ये रहे विजेता –
१- कबड्डी 14 से 19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सनफ्लावर स्कूल हरदा द्वितीय स्थान इंपीरियल स्कूल खिरकिया एवं तृतीय स्थान महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल हरदा रही इसी प्रकार 19 से 25 वर्ष आयु वर्ग के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान न्यू एस बी एस टिमरनी द्वितीय स्थान शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा एवं तृतीय स्थान शक्ति व्यायाम शाला टिमरनी रही
२- रस्साकसी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम्बशासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा, द्वितीय शासकीय महाविद्यालय टिमरनी एवं तृतीय स्थान पर होली फेथ स्कूल हरदा रही इसी प्रकार रस्साकशी बालक वर्ग में जंभेश्वर युवा मंडल नहालखेड़ा द्वितीय शासकीय महाविद्यालय टिमरनी एवं तृतीय हरदा डिग्री कॉलेज हरदा रही
३- शूटिंग बॉल में पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले गए जिसमें प्रथम करताना द्वितीय बालागांव एवं तृतीय स्थान पर खिरकिया रही
४- पिट्टू प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रथम स्थान होली फेथ स्कूल हरदा द्वितीय स्थान इंपीरियल स्कूल खिरकिया एवं तृतीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा रही
५- इसी प्रकार पिट्टू बालक वर्ग में प्रथम होलीफेथ स्कूल हरदा द्वितीय संस्कार विद्यापीठ हरदा एवं तृतीय हैप्पी क्लब हरदा रही
