करुणा निधान दुर्गा उत्सव समिति ने पीड़ितों को भोजन कराया
बैरागढ़ कीभीषण ब्लास्ट घटना में पीड़ितों को मदद का सिलसिला जारी
हरदा। बैरागढ़ में हुई भीषण ब्लास्ट घटना के पीड़ित परिवारों को आईटीआई भवन में आश्रय देकर उन्हें हर तरह की मदद दी जा रही है। आज शाम गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र की श्रीकरूणा निधान दुर्गा उत्सव समिति द्वारा पीड़ित परिवारों को भोजन कराया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष मुकेश पाराशर माइकल, अनिल बादर, नरेंद्र शर्मा, रामनिवास बांके, नदीम भाई आदि उपस्थित थे।