गत माह अवैध शराब धरपकड़ में 6 लाख की शराब जप्त की
आबकारी और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने की कार्रवाई
हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग व एसपी संजीव कुमार कंचन के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल द्वारा इस अभियान में गत 9 से 27 जुलाई तक आबकारी एवं जिला पुलिस बल द्वारा अवैध शराब विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु संयुक्त कार्यवाही कर कुल 70.06 बल्क लीटर देशी शराब, 3 बल्क लीटर विदेशी शराब, 947 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 4745 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। जप्तशुदा मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 611490/- रूपये है। उक्त कार्यवाही में आरोपियों पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है।