हरदा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में 11 मई 2024 को जिला न्यायालय हरदा, तहसील खिरकिया, टिमरनी सिविल न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय जनमानस में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा द्वारा जिला न्यायालय परिसर से बुधवार को प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस वाहन द्वारा सुदूर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नेशनल लोक अदालत से आमजन को लाभ की जानकारी दी जाएगी। इस प्रचार रथ के साथ नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने पेरालीगल वॉलंटियर्स द्वारा पैम्पलेट्स वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्रीमती संगीता यादव, कुटुंब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार नगोत्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव गोपेश गर्ग, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रोहित सिंह, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट केके वर्मा, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय शांडिल्य, जिला अधिवक्ता संघ से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल गुहा सहित जिला न्यायालय व प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।