दिल्ली/ देश में आगामी मई 2024 में खत्म होने जा रहे वर्तमान लोकसभा के कार्यकाल को देखते हुए केन्द्रीय चुनाव आयोग ने 18 वीं लोकसभा के गठन हेतु सभी राज्यों में चुनाव संबंधी अपनी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अप्रैल से मई के बीच में चुनाव प्रक्रिया कराने को उत्सुक है।
ज्ञात हो कि पिछला आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई, 2019 के बीच हुआ था. उस दौरान चुनाव 7 चरणों में हुआ था। इस बार भी लोकसभा के यह चुनाव अप्रैल-मई के बीच कराए जा सकते हैं। यही वजह है कि सभी शासकीय कार्यालयों में काम का दबाव बढ़ गया है। खासकर निर्वाचन विभाग के अमले को काम से फुरसत नहीं मिल पा रही है।