नईदिल्ली। रेलवे सेवा के दौरान यात्रियों से किसी भी अवैध वसूली रोकने के लिए 1 अप्रैल से रेलवे ने खास शुरूआत की है। इसके बाद अब रेल यात्री क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सभी भुगतान कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों पर यात्री जुर्माने, बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर भी यात्री QR Code स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर यात्री क्यूआर कोड के जरिए भी भुगतान कर जनरल टिकट भी खरीद सकेंगे। इसमें Paytm, Google Pay और Phone Pay जैसे प्रमुख UPI मोड के जरिए भुगतान किया जा सकता है।
वहीं रेलवे खाने से लेकर टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह क्यूआर कोड स्कैनर की सुविधा शुरू कर रहा है। इस व्यवस्था के लिए रेलवे द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें भेजी जा चुकीं हैं। इन मशीनों के जरिए टीटी किसी भी यात्री से जुर्माना वसूल सकेंगे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.