September 17, 2024 |
Search
Close this search box.

नमामि गंगे अभियान में होंगे अनेक कार्य

16 जून तक चलेगा अभियान

Hriday Bhoomi 24

हरदा। जिले में 16 जून तक चलने वाले “नमामि गंगे अभियान” में जिले की 220 ग्राम पंचायतो में जल संरक्षण के कार्य किये जायेगें। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस अभियान में जनसहभागिता से जल संरक्षण के कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बताया इस अभियान में जिले की जनपद पंचायत हरदा में 90, खिरकिया में 79 एवं टिमरनी में 91 कार्य किए जाएंगे। इस तरह जिले में 260 कार्य प्रारंभ किये जायेगें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इसमें  जनपद पंचायत हरदा की ग्राम पंचायत कुकरावद में तालाब गहरीकरण, खिरकिया की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत रामटेक रैयत के ग्राम अंजरूद में सूखी नदी के जीर्णोद्धार के लिए जन सहयोग के माध्यम से ग्रामीणजन, स्थानीय जन प्रतिनिधियो के द्वारा श्रमदान एवं छुरीखाल में सार्वजनिक कूप जीर्णोद्धार कार्य, अमृत सरोवर स्थल पर एवं जनपद पंचायत टिमरनी की ग्राम पंचायत धौलपुर में तालाब की गाद निकालना एवं बंड सुधार का कार्य किया जायेगा। अभियान के दौरान जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में सार्वजनिक स्थलो की साफ सफाई, ग्रे वाटर प्रबंधन के लिए लीच पिट, सोक पिट एवं ग्रे वाटर प्रबंधन की संरचनाओ का निर्माण किया जायेगा।

अभियान अवधि में मनरेगा योजना के प्रगतिरत तालाब निर्माण कार्य 34, तालाब जीर्णोद्धार के 39, खेत तालाब के 45, नवीन स्टाप डेम के 39, स्टापडेम जीर्णोद्धार के 91, बाढ़ नियंत्रण के 250, रूफ बाटर हार्वेस्टिंग के 41 मुख्य रूप से किये जाने के साथ ही नवीन कार्यों का चयन भी किया गया है। अभियान अबधि के दौरान प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण किये जाने हेतु भी विशेष मुहिम चलाकर प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण किया जायेगा।

अभियान के दौरान जिले की समस्त ग्राम पंचायतो में सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई ग्रे वाटर प्रबंधन के लिए लीच पिट सोक पिट एवं ग्रे वाटर प्रबंधन की संरचनाओ का निर्माण किया जाएगा। नालियों की सफाई एवं एकत्रित अवशिष्ट का निपटान एवं शौचालयों की रेट्रोफिटिंग के कार्य किये जायेगें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि अभियान की रूप रेखा एवं क्रियान्वयन के संबंध में जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतो के अधिकारी कर्मचारीयों को विस्तृत रूप से बताकर कार्य योजना बनाये जाने के लिए सभी को विस्तृत दिशा निर्देश दिये हैँ।


Hriday Bhoomi 24

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.