September 19, 2025 | 3:02:48

#माॅकड्रिल से पहले ही मिसाइल चली

नौ आतंकी कैंप लगे ठिकाने पर

Hriday Bhoomi 24

हृदयभूमि विचार।

देश भर में आज बुधवार को 295 स्थानों पर होने वाली माॅकड्रिल से पहले ही पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर वायुसेना की चली मिसाइल से बड़ी तबाही हुई है। हालांकि इसे सैन्य हमला या युद्ध नहीं कहा सकता क्योंकि इसमें पाक सेना नहीं बल्कि आतंकियों को निशाना बनाया गया है। रहवासी क्षेत्र भी इसमें नहीं है। चालाक पड़ौसी मुल्क ने पहले ही रसद के साथ अपने गुर्गों को अन्यत्र भेज दिया था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। 

बहरहाल भारतीय सेना की तैयारियों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि हमारी नौ-सेना सबसे पहले अटैक कर कराची बंदरगाह को तबाह कर देगी। मगर मंगलवार की देर रात वायुसेना के लड़ाकों ने मिसाइल अटैक कर पाकिस्तान में चल रहे 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। हालांकि इसे सैन्य आक्रमण इसलिए नहीं माना जा सकता क्योंकि सेना का यह संयमित हमला केवल आतंकी ठिकानों पर हुआ है। 

जैसा कि माना जा रहा था पहलगाम की आतंकी घटना बाद पाकिस्तान ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी थी। इसके तहत आतंकी ठिकानों की रसद और आतंकियों को कहीं ओर भेज दिया। इस कारण वायुसेना के हमले में मात्र तीन मौत और कुछ घरों के तबाह होने का ही अनुमान है। 

सेना के इस हमले के बाद युद्ध के लिए लगभग तैयार बैठी पाकिस्तान सेना ने भी गोलाबारी शुरू कर दी। वह इसके पहले भी गत 12 रातों से नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे की लगातार गोलीबारी करती रही है। पाकिस्तानी सेना ने आतंकी कैंपों पर सेना के हमले के बाद पुंछ के शाहपुर सेक्टर मेंढर के मनकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं सीमा में रहने वाले लोगों को बंकरों की शरण में सुरक्षित भेज दिया। 

यहां हुआ अटैक – 

जो जानकारी सामने आई हैं उसके अनुसार भारतीय वायु सेना ने कोटली, बहावलपुर व मुजफ्फराबाद में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है। पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के अनुसार कोटली, बहावलपुर,  मुजफ्फराबाद पर मिसाइल हमले हुए हैं। इस हमले में नुकसान की जानकारी स्पष्ट नहीं है।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Verified by MonsterInsights