हृदयभूमि हरदा।
गत 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा कई मायनों में खास बन गया। इस मौके पर मंच का संचालन करते हुए जब नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती भारती कमेड़िया ने एक मारवाड़ी कहावत मोदी के लिए समर्पित की तो मंच पर शिवराजसिंह चौहान से चर्चा दौरान मोदी जी ने इसे विशेष ध्यान देकर सुना। वे तब और भावुक हो उठे जब नपाध्यक्ष भारती कमेड़िया द्वारा पीएम के सम्मान में खड़े होने का आव्हान करने पर विशाल जनसमुदाय उठकर खड़ा हो गया। यह देखकर मोदी ने भी खड़े होकर अपना शीश नवाकर जनता को आभार ज्ञापित किया। अपने भाषण में भी मोदी ने हरदा का जिक्र कई बार किया।