हृदयभूमि भोपाल।
प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसी जाएगी। इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर सभी जिले के प्रमुखों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम मोहन यादव की सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी कर राज्य शासन की ओर से मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम 2018 एवं नियम 2020 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात रहे कि राज्य शासन को ऐसी शिकायतें मिली हैं कि निजी स्कूलों द्वारा हर साल किताबें बदली जाती हैं। जिससे उनको कमीशन के रूप में मिलने वाली मोटी रकम हर साल बढ़कर मिलते रहे। इन स्कूलों में चलने वाली ये किताबें महंगी और 90% फर्जी होती हैं।
हर साल यह प्राइवेट स्कूल पाठ्यक्रम में बदलाव कर 10 से 15 किताबें अतिरिक्त जोड़ देते हैं। कुछ विद्यालय अपने विद्यालय भवन के बगल में किताब और ड्रेस की दुकान अलग नाम से संचालित कर रहे हैं। इन निजी विद्यालयों की ऑडिट रिपोर्ट में भी काफी ज्यादा खामियां मिली हैं। शासन ने सभी जिला कलेक्टर को इस बारे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।