दो दशक पूर्व हरदा आए थे नरेन्द्र मोदी : कमल
कश्मीर में तिरंगा फहराने मुरली मनोहर जोशी के साथ निकले थे यात्रा पर
हृदयभूमि हरदा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरदा आगमन की तैयारियों को लेकर स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय कमल कुंज में हुई पत्रकार वार्ता दौरान पूर्व कृषिमंत्री कमल पटेल ने मोदी के साथ अनेक यादें साझा की। उन्होंने कहा कि दो दशक पूर्व जब कश्मीर में आतंकवाद जोर पर था। तब भाजपा के राष्ट्रीय नेता मुरली मनोहर जोशी ने देशव्यापी यात्रा निकालकर श्रीनगर में तिरंगा फहराने का संकल्प लिया था। इस यात्रा में पार्टी के तत्कालीन संगठक नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। यह यात्रा खिरकिया होकर गुजरी थी। तब उनका हरदा क्षेत्र में प्रथम आगमन हुआ था।
मोदी के नेतृत्व में हुआ चहुंमुखी विकास
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल एंजिन की सरकार द्वारा हरदा जिले का चहुंमुखी विकास हुआ है। यहां रिंग रोड, बायपास रोड सहित किसानों के हितार्थ अनेक योजनाओं का लाभ मिला। वहीं नगरीय निकाय को भी केंद्र की योजनाओं से जन-जन को लाभ पहुंचाने की पहल हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ युवाओं को मिला है। ऐसी अनेक योजनाओं से प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव कर भारत वर्ष को पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाया है। यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां एक आमसभा को संबोधित करने आगमन हो रहा है।
विशाल क्षेत्र में होगी आमसभा
इसके लिए हमने 35 एकड़ भूमि में विशाल डोम बनाकर लगभग एक लाख लोगों के स्वागत की तैयारी की है। यहां पानी, कूलर हवा आदि के भी इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के जिलों से भी लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे। श्री पटेल ने हरदावासियों से पीएम की सभा को सफल बनाने का आव्हान किया। इस पत्रकार वार्ता में टिमरनी के पूर्व विधायक कुं. संजय शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया और मीडिया प्रभारी दीपक नेमा उपस्थित थे।