हृदयभूमि हरदा।
सुबह-सुबह निकले स्वच्छता वाहन से बजने वाली गीत पैरोडी काफी बदली सी सुनाई दी। नदिया के पार फिल्म के लोकगीत अंदाज में बने गीतों को मतदाता जागरूकता जैसी पैरोडी में बदल दिया गया। यह सुनने में मधुर, कर्णप्रिय होने के साथ शिक्षाप्रद भी है। इस पैरोडी वाली पहल के लिए जिला प्रशासन और नगरपालिका की सराहना हो रही है।
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह की पहल से स्वीप अभियान में नित नए रंग आ रहे हैं। यहां रांगोली, स्वीप ओलंपिक, दीप जलाने के साथ स्वच्छता वाहन भी मतदाताओं को जगाने निकल पड़े हैं। एक दिन पूर्व इन वाहनों की रैली निकाली गई। कलेक्टर के निर्देश पर हरदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया व मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा इन वाहनों से स्वच्छता हेतु बज रही गीत पैरोडी में बदलाव किया है।