भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग की डायल-100 सेवा अब जरूरत पड़ने पर मानवीय आधार पर समाज सेवा के भी काम आ रही है। हरदा जिले के एक ग्राम में बीमार महिला को स्वास्थ्य विभाग की वैन न मिलने पर डायल-100 ने मदद कर प्रबुद्ध वर्ग की तारीफ बटोरी हैं। जानकारी के अनुसार जिले के सिराली थाना अंतर्गत ग्राम गैनाढाना में रात्रि दौरान एक 45 वर्षीय महिला के सीने में दर्द होने के साथ स्वास्थ्य अत्यंत खराब हो गया। इस दौरान महिला के पति ने स्वास्थ्य विभाग की वैन बुलाई मगर वह व्यस्त होने पर पति ने डाॅयल- 112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी। राज्य कंट्रोल रूम में यह सूचना मिलने पर तत्काल सिराली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन मदद के लिए रवाना कर महिला और परिजन को शासकीय अस्पताल सिराली पहुँचाया।