बैंकर्स परामर्शदात्री समिति बैठक में अधिकारी अनुपस्थित
अनुपस्थित रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
हरदा/ जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर आदित्यसिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, लीड बैंक प्रबन्धक मनीष जायसवाल तथा रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि सहित अन्य बैंकों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान अनुपस्थित आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजकऔर मत्स्योद्योग अधिकारी को शो-काॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पिछले दिनों बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से प्रभावित परिवारों के सदस्यों का सर्वे कर उनमें से ऐसे सदस्य चिन्हित करें जोकि शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत लाभान्वित हो सकते है, ऐसे हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर बैंकों को भिजवाएं ताकि उन परिवारों को आर्थिक मदद मिल सके। उन्होने कहा कि सभी बैंकर्स शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभागों द्वारा भेजे गये प्रकरण समय सीमा में स्वीकृत कर हितग्राही को राशि वितरित करें।
जिला संयोजक को शो-काॅज नोटिस
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री डांगीवाल के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने आदिम जाति कल्याण विभाग और अंत्यावसायी समिति की विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकरण बैंकों को पर्याप्त संख्या में प्रेषित न करने तथा विभागीय स्वरोजगार योजनाओं में कम प्रगति प्रदर्शित होने पर जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ. कविता आर्य के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग की स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित प्रकरणों के मामले में पात्र हितग्राहियों के ही प्रकरण तैयार कर बैंकों को भेजें और बैंक प्रबन्धकों से समय-समय पर सम्पर्क करते रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्ट्रीट वेन्डर योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व उद्यम क्रांति योजना की प्रगति की भी समीक्षा बैठक में की। उन्होने बैंकर्स को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज बैंक सबंधित शिकायतों का निराकरण आवेदक से चर्चा कर शीघ्रता से करें। कलेक्टर श्री सिंह ने बैंकर्स से कहा कि ऋण वसूली के मामले में जिला प्रशासन बैंकर्स को हर संभव मदद दिलायेगा।
बैठक में बताया कि बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत 11 हितग्राहियों को 29.50 लाख रूपये तथा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 11 हितग्राहियों को 7.59 लाख रूपये की मदद दिलाई गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 51 हितग्राहियों को 1.07 करोड़ रूपये, उद्यम क्रांति योजना में 104 हितग्राहियों को 5.35 करोड़ रूपये की सहायता वितरित की जा चुकी है।
*(फोटो संलग्न)*