हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने हरदा एसडीएम कुमार शानू के साथ जिला जेल हरदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जेल के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर जेल प्रहरी गेट कीपर भोला तांडिलकर को निलंबित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने जेल परिसर की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जिसमें कुछ कैमरे बंद पाए गए, जिस पर उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के निर्देश दिए। जेल निरीक्षण के दौरान वहां के कुछ अधिकारी कर्मचारी निर्धारित वर्दी में नहीं पाए गए जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को निर्धारित वर्दी पहनकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Next Post