हरदा। नरसिंहगढ़ में एक अधिवक्ता और उनके पुत्र पर हुए प्राणघातक हमले से अधिवक्ताओं में आक्रोश विद्यमान है। इसको लेकर मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ हरदा द्वारा एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री परते को एक ज्ञापन सौंपा गया। संघ के सचिव सुदीप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के नरसिंहगढ़ जिले में एक अधिवक्ता प्रभुलाल नागर और उनके सुपुत्र पर प्राणघातक हमला किया गया। इससे समूचे प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष है। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए भी मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय संघ के अध्यक्ष संजय कुमार शांडिल्य, उपाध्यक्ष चंदन सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष रामचंद्र सोनी, गगन अग्रवाल, अजय गोरखे और आनंद चायल उपस्थित थे।