अमित बिले,टिमरनी।
जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, एसडीओपी टिमरनी के आदेशानुसार एसडीएम महेश बडोले टिमरनी, थाना प्रभारी संजय चौकसे की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की तरह परंपरागत ढंग से बकरा ईद -(ईद उल अजहा) का पर्व इस साल 15 जून को मनाया जाएगा।
उपयोगी सुझाव मिले-
शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान शांति समिति के गणमान्य सदस्य, स्थानीय पत्रकार गण,त्योहार समिति सदस्य उपस्थित रहे मीटिंग में मुख्य रूप से ईद को लेकर लोगो ने वाटर प्रूफ टेंट लगाने, सार्वजनिक रूप से बलि के संबंध में नगरपालिका द्वारा अवशेषों के लिए वाहन मुहैया कराने, नवाज के समय विद्युत व्यवस्था करने तथा ईदगाह के पास अतिक्रमण को लेकर अपने सुझाव मिले।