हरदा। प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान अंतर्गत जिले में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे हैं। इस अभियान में हिस्सा लेकर स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में स्कूल प्राचार्य सरिता तोमर व छात्रावास की वार्डन सीमा निराला के साथ उत्कृष्ट स्कूल के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने की जवाबदारी ली।
हरदा के उत्कृष्ट विद्यालय एवं उत्कृष्ट छात्रावास ने समाज को संदेश दिया कि भावी पीढ़ी के लिए पौधरोपण करना हमारी जिम्मेदारी: इसे अवश्य लगाएं।
अवसर पर वार्डन सीमा निराला, उत्कृष्ट विद्याल की प्राचार्य सरिता तोमर, शिक्षिका वंदना घोष, मयंक, अनुज, राजेश काजले, देवेंद्र रामकूचे के साथ बालिका छात्रावास की छात्राएं एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।