प्रधान समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल
आशीर्वाद देने के लिए आएंगे केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके

हृदयभूमि, हरदा।
अखिल भारतीय प्रधान जनजाति उत्थान संगठन की जिला इकाई के तत्वाधान में धरती के प्रथम संगीत गुरू भगवान हीरसुखा पाटालीर के जन्मोत्सव कार्यक्रम 19 जनवरी रविवार को मंडी प्रांगण हरदा में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके के मुख्यअतिथि के रूप शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी प्रधान रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रमेश मस्कोले करेंगे। यह जानकारी समाज के जिलाध्यक्ष रामभरोस भलावी ने दी।
इस मौके पर गत दो वर्षों में शासकीय सेवा में चयनित एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र, तेलंगाना एवं नई दिल्ली सहित अन्य राज्यों से भी संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
