गर्भवती-धात्री महिलाओं ने भी ली मतदान की शपथ
कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान
हरदा/ लोकसभा निर्वाचन के लिए हरदा जिले में 7 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य सिंह के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के के लिये तरह-तरह की मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को हरदा शहर के आंगनवाड़ी केन्द्र में टीकाकरण के दौरान गर्भवती व धात्री माताओं को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा खिरकिया के ग्राम झिरपी व गोमगांव में झंडा रैली आयोजित कर ग्रामीणों को 7 मई लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।