हृदयभूमि हरदा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरदा आगमन की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। आगामी 24 अप्रैल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे बैतूल-इंदौर रोड स्थित ग्राम अबगांव खुर्द में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। यहां लगभग 35 एकड़ भूमि में विशाल डोम बनाया जाएगा। यहां लगभग एक लाख लोगों के आने का अनुमान होने से व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस हेतु बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान भी यहां दो दिन पूर्व आ रहे हैं। इनके ठहरने और भोजन इत्यादि के भी इंतजाम किए जा रहे हैं। यह मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री का पांचवां दौरा होगा। इसके पूर्व श्री मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर, 9 को बालाघाट, 14 को नर्मदापुरम तथा 19 अप्रैल को दमोह आ चुके हैं। हरदा में प्रधानमंत्री की हैसियत से आने वाली यह दूसरी हस्ती हैं। यहां 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी एक जनसभा को संबोधित करने आ चुकी हैं।