हरदा। जिला जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने जेल परिसर और इसके आसपास अनेक कार्य कर आमजन को स्वच्छता का संदेश और शिक्षा देने का नवाचार किया है। अब जेल की दरो-दीवारों से प्रेरणा लेकर कैदी अच्छे संस्कार लेकर जाएंगे।
कैसे बदली जेल की रंगत
नीमच जेल में सुधार के बाद 5 माह पूर्व हरदा आए नवागत जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने इस जेल परिसर की भी दशा बदल दी। यहां आते ही उन्होंने परिसर में सिपाहियों के लिए मंदिर निर्माण का काम शुरू किया। साथ ही परिसर की दीवारों पर पेंटिंग बनवाई जो आकर्षण का केंद्र होने के साथ शिक्षाप्रद भी हैं। उन्होंने हरदा जिले के इतिहास में दर्ज महापुरुषों के नाम से अंकित जेल परिसर में बने कैदियों के वार्ड के नाम रखकर कैदियों को सद्कर्मों की प्रेरणा दी।
मंदिर कैदी कर रहे पूजा पाठ
जिला जेल अधीक्षक बंदियों को जेल परिसर में बने हनुमान मंदिर में प्रतिदिन पूजा-पाठ कर कैदियों में बुराई के प्रति अच्छाई का संदेश दे रहे है। जिला जेल के मुख्य द्वार पर हाथी की पेंटिंग कैदियों से मिलने आ रहे परिजनों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां नित्य साफ-सफाई होने से मिलने आ रहे लोगों को स्वच्छता का अच्छा सन्देश भी मिल रहा।
– जेल अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि जेल परिसर के मुख्य द्वार का गेट रोड हमने ठीक करवाया। इसके साथ ही कैदियों से मिलने उनके परिजन जेल आने के दौरान मेन हाइवे से आगे निकल जाते थे। इसको देखते ही हमने जिला जेल लिखा हुआ मेन हाइवे किनारे सूचना बोर्ड लगाया है ताकि जेल आने वाले लोग रास्ता न भटके।