हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट क सभाकक्ष मे अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि गत फरवरी माह में बैरागढ़ में हुई विस्फोट दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएं। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि आईटीआई में बनाए गये राहत शिविर का नियमित रूप से निरीक्षण करें और प्रभावित परिवारों की समस्याओं का नियमित निराकरण करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग व रोजगार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान आईटीआई में रह रहे परिवारों के सदस्यों की समस्याएं सुने और उनके निराकरण का प्रयास करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रभावित परिवारों के सदस्यों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण करने के लिए भी निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधिकारियों को शिविर में रह रहे परिवारों व उनके सामान की सुरक्षा के लिए निर्देश दिये। कलेक्टर आदित्य सिंह ने आरसेटी व ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर मे निवासरत महिलाओं को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाए।