हरदा। बैरागढ़ के समीप राजू अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल की फटाका फैक्ट्री में हुए महाविस्फोट की घटना में दर्जनों काल के गाल में समा गए, और अनेक परिवार के लोगों को स्वास्थ्य और संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा आरोपियों की अचल संपत्ति नीलामी की कार्रवाई 2 अप्रैल को की जा रही है। यह संपत्ति 50 करोड़ रुपए से अधिक की मानी जा रही है। हरदा तहसीलदार ने इस बारे में सूचना जारी की है।