हृदयभूमि स्पेशल
भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत सेना में शामिल होने के लिए 24 जून से रजिस्ट्रेशन और 25 जुलाई से ऑनलाइन एग्ज़ाम शुरू होंगे। 10वीं-12वीं पास 17-23 साल आयु तक के युवा इसका लाभ उठा सकते हैं।
योजना में लाभ –
पहला साल- 21,000×12= 2,52,000
दूसरा साल- 23,100×12= 2,77,200
तीसरा साल- 25,580×12= 3,06,960
चौथा साल- 28,000×12= 3,36,000
कुल मिला कर 11 लाख 72 हज़ार 160 रुपए, चार सालों में मिलेंगे उसके बाद, रिटायरमेंट पर 11 लाख 71 हज़ार।
– बेरोजगार युवाओं यह जाॅब आर्मी की है। वहां रहना खाना, इलाज वगैरह सब फ़्री है, मतलब जो उम्र नुक्कड़ों पर चाय सिगरेट में निकल जाती है, उन 4 सालों में 23 लाख 43 हज़ार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर है।
-17 से 23 साल की उम्र के लड़के अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना को जॉइन ज़रूर कीजिए। इससे सेना की औसत उम्र कम हो जाएगी और पेंशन आदि बड़े खर्चों से देश बचेगा। देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए भी हर गांव मोहल्ले में युवा तैयार हो जायेंगे। बाद में कई सेवाओं में आरक्षण भी मिलता है।
24-25 वर्ष उम्र में आर्मी ट्रेनिंग के साथ कुल मिला कर 11 लाख रूपये सैलरी के रूप में मिलने वाला पूरा पैसा अगर आप ख़त्म भी कर देते हैं तो रिटायरमेंट के वक़्त मिलने वाला 11 लाख 71 हज़ार रुपए आपको निजी कार्य व्यवसाय करने में बड़ी पूंजी होगी।