हरदा/ अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अविवादित बंटवारा के लंबित प्रकरणों का इसी माह निराकरण करें। उन्होंने नजूल संबंधी लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उन्होने लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिये। अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने बैठक में कहा कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त सभी शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। उन्होने बैठक में निर्देशित किया कि पीएम किसान योजना के तहत आधार बैंक खाता लिकिंग के लिए विशेष अभियान दिसंबर माह में आयोजित करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर केसी परते व सुश्री रजनी वर्मा, एसडीएम हरदा आशीष खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post