हरदा/ जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि मंगलवार को कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित कर दिया गया है। कक्षा 5 वीं में जिले के कुल 9153 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें से 8640 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 2535 विद्यार्थियों को ‘‘ए’’ ग्रेड व ‘‘ए $’’ ग्रेड प्राप्त हुआ। इसी तरह कक्षा 8 वीं में जिले के कुल 9328 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें से 8827 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 2519 विद्यार्थियों को ‘‘ए’’ ग्रेड व ‘‘ए $’’ ग्रेड प्राप्त हुआ। कक्षा 5 वीं का परीक्षा परिणाम राज्य स्तर पर 90.97 प्रतिशत रहा जबकि हरदा जिले का परीक्षा परिणाम 94.40 प्रतिशत रहा। कक्षा 8 वीं का परिणाम राज्य स्तर पर 87.71 प्रतिशत रहा जबकि हरदा जिले का परीक्षा परिणाम 88.07 प्रतिशत रहा। कलेक्टर आदित्य सिंह एवं जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिये संबंधित शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.