किल्लौद। विकासखंड स्तर पर स्कूली व्यवस्था हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिले से आई टीम द्वारा शालावार समीक्षा की गई। इसमें जाति प्रमाणपत्र, शाला सिद्धि, एफएलएन प्रशिक्षण, पाठ्यपुस्तक और साइकल वितरण, साक्षर भारत छात्रवृत्ति, एनएमएमएस, मध्याह्न भोजन योजना संचालन के साथ शाला में शिक्षकों की उपस्थिति आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में नियमानुसार अतिथि शिक्षकों नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसमें जिले से एपीसी अर्जुन राजपूत, साक्षरता भारत जिला प्रभारी सुभाष केसोरे, जीपी इन्दर सिंह जमरे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरसी शुक्ला, विकास खंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) ज्ञान सिंह राठौर, बीएसी संतोष बघेल, लेखापाल सुनील गौर, उपयंत्री सलीम खान, एमआईएम भरत तिवारी, जन शिक्षक फिरोज खान, मंगलेश ठाकुर एवं प्रधान पाठक उपस्थित थे। इस बैठक में अनुपस्थित रहे प्रधान पाठकों को नोटिस जारी करने एवं एक सप्ताह में जानकारी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।