हरदा। जिले के पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे के निर्देशन में छीपाबड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने डकैती के मामले में आरोपी राकेश बिश्नोई (चोटी) को बाबर गांव की बीवर गुफा के पास के जंगल से पकड़ा है। उसके पास से लगभग 4 लाख रुपए मूल्य का 20 ग्राम एमडी पावडर और एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है। आरोपी राकेश विश्नोई को पिछले वर्ष थाना छीपाबड में कायम हुये डकैती के अपराध में गिरफ्तार किया है। यहां दर्ज अपराध क्रमांक 286/23 तथा अपराध क्रमांक 283/23 धारा 307 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध अपराध में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।