जबलपुर: कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश की जबलपुर में महिला विंग गठित की गई है। श्रीमती सीमा सिंह चौहान महिला विंग की प्रमुख होंगी। जबलपुर महिला उद्यमियों को संगठित कर उन्हें व्यापार में प्रोत्साहित करने के लिये इस टीम का गठन किया गया है। यह टीम 17 दिसम्बर को झांसी में आयोजित कैट के राष्ट्रीय महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से भेंट कर महिला उद्यमियों के लिये केन्द्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाओं पर चर्चा करेंगी।
जबलपुर में आयेाजित महिला उद्यमियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा कि महिला उद्यमियों के लिये बैंक फायनेंस से लेकर स्वावलम्बन के अनेक कार्यक्रम है, जिनके माध्यम सेे हम महिलाओं को व्यापार में आगे बढायेेगे।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने प्रदेश में चल रहे महिला विंग के गठन की जानकारी दी। ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, विदिशा एवं सतना सहित अनेक शहरों में महिला विंग सक्रियता से महिला उद्यमियों के लिये कार्य कर रही है । बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल के अतिरिक्त कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र पचौरी, प्रदेश सचिव दीपक सेठी, कैट जबलपुर के जिला अध्यक्ष रोहित खटवानी, महामंत्री मनु शरद तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कैट महिला विंग प्रमुख श्रीमती सीमा चौहान ने बताया कि वह महिला उद्यमी बहिनों को साथ लेकर कैट के माध्यम से जबलपुर में महिलाओं के लिये ’’मल्टी प्रोडक्ट कलस्टर’’ बनाये जाने की मांग मध्यप्रदेश शासन के नव निर्वाचित एमएसएमई मंत्री से भेंटकर महिला विंग इस दिशा में अभूतपूर्व कार्य करेगी। इसके लिए 17 दिसम्बर को झांसी में जबलपुर का लगभग 15 उद्यमी महिलाओं का प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी से भेंट करेगा और उन्हें जबलपुर आने हेतु आमंत्रित करेगा।
इस अवसर पर श्रीमती सीमा खटवानी, आराधना चौहान, सिवाना आहूजा, सीमा बादल, डॉ. कामना श्रीवास्तव, डॉ. कल्पना मिश्रा, डॉ. चांदना चकवर्ती, अर्चना सिंह, निविदिता पाण्डे, स्वेता सर्राफ, कीर्ती, संजीवनी आला सहित अनेक महिलायें उपस्थिति थी। यह जानकारी कैट के प्रदेश सचिव दीपक सेठी ने दी।