
हरदा। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) हरदा का जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला को नियुक्त किया गया है। संगठन की कमान तेज-तर्रार नेत्री के हाथों में आने से अधिकारी-कर्मचारी वर्ग की लड़ाई तेज होगी।
अजाक्स के जिला प्रवक्ता सुभाष मसकोले ने बताया कि जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा सेवा से बीआरएस लिए जाने बाद जिलाध्यक्ष पद छोड़ने के कारण यह पद गत 3 माह से रिक्त था। इस पर संज्ञान लेकर अजाक्स प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया ने श्रीमती सीमा निराला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्रीमती निराला के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर अजाक्स पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले, पीसी पोर्ते, जीआर चौरसिया, डाॅ. शेलेंद्र सिंह ठाकुर, डाॅ. प्रेमनारायण इवने, बालाराम आहके, देवीदयाल सिंगोरे, सुनील चोरे, महेश बामने, रामचंद्र सावरे, टीआर चोरे, हीरालाल चौहान, बेलसिंह मेहता, ज्योति परते, गुलाब बाई उईके, अनिता पंदराम, जोहन सिंह परते, छाया धुर्वे, अनसुईया जी ने बधाई दी।
