हरदा। फटाका फैक्ट्री में हुए महाविस्फोट की घटना से अनेक पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने कांग्रेस महिला सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री अवनी बंसल गत 7 दिनों से धरना और भूख हड़ताल पर बैठी हैं। गत दिवस जबकि उनके भाई की शादी होने वाली है। मगर ब्लास्ट पीड़ितों को न्याय दिलाने धरने पर बैठी अवनी बंसल भाई के माता पूजन में नहीं गई।
आपको बता दें अवनी के भाई प्रांशु बंसल की शादी 3 मार्च को है। इस धरना और भूख हड़ताल का गुरुवार एक सप्ताह हो गया।