प्रदीप शर्मा संपादक
सुनने में ऐसा पता चला है कि खतरनाक एमडी ड्रग्स के बारे में हमारी बातें अब मध्यप्रदेश की विधानसभा भी सुनेगी।
साफ कह दें कि हमने सवाल केवल हरदा में बढ़ते नशे के उस कारोबार पर उठाया था, जो लाखों रुपए में मिलकर भावी पीढ़ी को तहस-नहस कर रहा है। इसके कारोबार के धनी कोई मामूली लोग नहीं हैं। यह अलग बात है कि हमारी बातों को जिला प्रशासन संज्ञान में लेता आया है। अब तो ये मसले मध्यप्रदेश की विधानसभा में भी गूंजने लगे हैंं
आपके डिजिटल मीडिया हृदयभूमि में प्रकाशित खबर “:उड़ता हरदा का मुद्दा:’ विधानसभा में उठते है। तब नवोदित कलेक्टर आदित्य सिंह ने भी संज्ञान में लेकर अपने कुछ जिलों का हवाला देकर कहा था कि चुनाव बाद वे बड़ी कार्रवाई करेंगे।
अब दोनों बड़े चुनाव विधानसभा, लोकसभा होने तथा प्रदेश की सदन में सवाल आने बाद उम्मीद जागी है कि हरदा कलेक्टर अपने वादे पर खरे हैं।
उड़ता पंजाब नहीं, उड़ता हरदा., एमडी के साए में युवा पीढ़ी https://hridaybhoomi24.com/udta-punjab-does-not-fly-young-generation-under-the-shadow-of-harda-md/
बल्कि विधायक रामकिशोर की संजीदगी से अब तो मीडिया की फ्रंटलाइन बनकर विधानसभा में गूंजते हैं।