October 3, 2024 |
Search
Close this search box.

सराफा बाजार के भाव में कभी खुशी-कभी गम

सराफा बाजार में लगातार तेजी मंदी का दौर

Hriday Bhoomi 24

हृदयभूमि हरदा।

बीते दस दिनों से सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में लगातार मंदी और तेजी का दौर चल रहा है। इस कारण सराफा कारोबारियों के लिए सोने-चांदी का यह बिजनेस किसी सट्टा बाजार से कम नहीं है। एक दिन इनके भाव बढ़ने पर खुश व्यापारी, दूसरे दिन दाम घटने पर बाजार लुटने का रोना रोते नजर आते हैं। कुछ यही हाल इन दिनों बना हुआ है।

किस तरह आया उछाल, व मंदी आई
सराफा बाजार के कुछ व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार गत 17 मई 2024 को यहां सोने का भाव 74,010 रुपए था जो दूसरे दिन 18 मई को यथावत रहा मगर तीसरे दिन 19 मई को बढ़कर 74,010 हो गया। इससे व्यापारी कुछ प्रसन्न तो हुए मगर उन्हें क्या पता था कि अगले दिन 20 मई को उनकी लाटरी लगने वाली है।


इस रोज सोने के भाव ने अचानक 650 रुपए की उछाल भरकर इसका दाम 74,670 रुपए कर दिया। ऐसा लगा कि बाजार में दिवाली आ गई हो। व्यापारी इस कोशिश में दिखाई दिए कि इस रोज अपना माल खपा दें,क्या पता कि फिर इतना ऊंचा उछाल देखने को मिले।

*दूसरे दिन फिर निराशा*

इसके बाद बाजार में लगातार चली भावों में भारी मंदी ने व्यापारियों को एलर्ट कर दिया। यहां 21 मई को इसका भाव 380 रुपए घटकर 74,290 फिर 22 मई को 960 रुपए घटकर 73,330 होने से चिंता बढ़ गई। इसके बाद 23 मई को 1540 रुपए घटकर 71,790 होते ही व्यापारी अपना कामकाज समेटने के बारे में सोचने लगे। 24 मई को यह फिर 220 घटकर 71,570 हो गया। बाद में 25 मई यथावत रहा और 26 मई को 10 रुपए की मामूली राहत देकर यह 71, 580 पर आया।

*सोमवार को जगाई आशा*
आज 27 मई सोमवार को सराफा बाजार में एक बार फिर उम्मीद की किरणें जागी हैं। इस दिन सोने का भाव 390 रुपए बढ़कर 71,970 रुपए पर खुला। मगर अभी भी 7 दिन पूर्व के भाव 74,670 से काफी कम है। मगर बाजार के विशेषज्ञ मान रहे हैं जिन्होंने दाम घटने के दौर में खरीदी कर स्टाक कर लिया वह आने वाले दौर में काफी लाभ कमाएंगे।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.