हरदा/ लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्रों की मॉनिटरिंग के लिये वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 7 मतदान केन्द्रों की वीडियाग्राफी भी कराई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि हरदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 274 मतदान केन्द्र है, जिनमें से 164 मतदान केन्द्रों के अंदर वेबकास्ट के माध्यम से नजर गई। कुल 42 मतदान केन्द्रों के बाहरी हिस्से की वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसी तरह टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 243 मतदान केन्द्र है, जिनमें से 101 मतदान केन्द्रों के अंदर की वेबकास्टिंग होगी तथा 45 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी गई। इसके अलावा टिमरनी क्षेत्र के कुल 36 मतदान केन्द्रों के बाहरी हिस्से की वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है।
जिला लोकसेवा प्रबन्धक नितिन वर्मा ने बताया कि कुछ मतदान केन्द्रों के बाहरी हिस्से की वीडियोग्राफी कराई गई। ये ऐसे मतदान केन्द्र है जिनमें मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। इनमें हरदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बागरूल, गहाल व हरदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 111 तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दीपगांवखुर्द, सिराली, धूपकरण और भगवानपुरा मतदान केन्द्र शामिल है।