हरदा। आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। हरदा जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में गुरुवार शाम को नगर पालिका कार्यालय परिसर में जिला प्रशासन द्वारा “स्वीप संध्या” का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित मतदाताओं से मतदान की अपील की गई। इस दौरान मतदाता जागरूकता “थीम गीत” की सी डी का विमोचन उपस्थित अधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने उपस्थित मतदाताओं को आगामी 26 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान जय पुजारी एवं आराधना ग्रुप, सुमित शर्मा एवं उनकी टीम, मिथुन कलोसिया, जय नारायण दशोरे तथा विजय पारे एवं उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए सभी से मतदान की अपील की गई।