मरहूम ग़ज़ल गायक पंकज उदास के साथ जुड़ीं हैं इटारसी की मीठी यादें
5 वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में आए थे मशहूर गायक पंकज
इटारसी। “चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है” एवं “चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल” जैसी अनेक गजलें गाकर संगीत की दुनिया में धूम मचाने वाले मशहूर गायक पंकज उदास ने 72 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मगर उनके साथ इटारसी के रहवासियों की कुछ मीठी यादें भी जुड़ी हुई हैं। मध्यप्रदेश यातायात पुलिस में कार्यरत अधिकारी वीरेश तुमराम की भांजी की शादी में पंकज उदास 10 फरवरी 2019 को रसलपुर स्थित प्लेटटिनम रिजॉर्ट आए थे। यहां उन्होंने श्रोताओं की फरमाइश पर ग़ज़ल संध्या में 2 घंटे तक अपनी सभी मशहूर गजलें सुनाई थी। उनके एकाएक निधन से संगीत जगत को झटका लगा है।