February 17, 2025 |
Search
Close this search box.

#पशु संगणना : जिले में लगी टीमें कर रही संगणना

केंद्र सरकार के पशुसंगणना सलाहकार ने किया निरीक्षण

Hriday Bhoomi 24

45 / 100

हृदयभूमि, हरदा।
भारत सरकार के पशुपालन डेयरी एवं फिशरीज विभाग के पशुपालन सांख्यिकी सलाहकार श्री जगत हजारिका द्वारा शनिवार एवं रविवार को हरदा जिले में चल रही 21वीं पशु संगणना कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सुपरवाइजर की बैठक लेकर कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की । उल्लेखनीय है संपूर्ण भारत में इन दिनों 21वीं पशु संगणना का कार्य संचालित है, जो कि आगामी फरवरी माह तक रहेगा । उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने बताया कि पशु संगणना के दौरान प्रगणकों के द्वारा घर-घर जाकर विभिन्न प्रकार के पालतू पशुओं की जानकारी प्राप्त कर पशु संगणना एप पर ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरदा जिले में 499 आबाद ग्रामों एवं 4 शहरी क्षेत्र के 80 वार्डों में 21वीं पशु संगणना का कार्य संचालित है, ग्रामीण क्षेत्र में 6 सुपरवाइजर एवं 33 प्रगणक तथा शहरी क्षेत्र में एक सुपरवाइजर एवं 8 प्रगणकों सहित कुल 41 प्रगणक एवं 7 सुपरवाइजर की ड्यूटी जिले में लगाई गई है ।
भारत सरकार के पशुपालन विभाग के सांख्यिकी सलाहकार श्री हजारिका द्वारा टिमरनी विकासखंड के ग्राम सोडलपुर एवं बड़वानी का दौराकर पशुपालकों से समक्ष में चर्चा की। उन्होंने पशु संगणना कार्य में लगे प्रगणकों से अपने समक्ष पशु गणना कार्य की एप्लीकेशन पर ऑनलाइन एंट्री करवा कर भी देखा। श्री हजारिका ने सुपरवाइजर एवं प्रगणकों से पशु गणना कार्य में आ रही परेशानियों के संबंध में भी चर्चा की एवं आवश्यक समाधान एवं सुझाव भी दिए। श्री हजारिका ने मोबाइल नेटवर्क विहीन क्षेत्र में पशु गणना कार्य करने और उसे ऑनलाइन करने के संबंध मे प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों को आवश्यक सुझाव दिए। इस दौरान श्री हजारिका के साथ नेशनल डिजिटल लाइव स्टॉक मिशन के आईटी विशेषज्ञ पंकज देशमुख एवं पशुपालन संचालनालय के सहायक संचालक सांख्यिकी श्री जेएस मोवेल भी मौजूद थे ।


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.