हरदा। सिराली पुलिस थाना प्रभारी एवं टीआई मदन पवार ने कार्यभार संभालने के बाद जिले के एसपी संजीव कुमार कंचन, एएसपी राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी उदयभान सिंह के मार्गदर्शन में अपने थाने का सौंदर्यीकरण कराकर यहां सुविधाएं हेतु अनेक निर्माण कराए हैं। इससे यहां का वातावरण मनमोहक भी हो गया है। अपने व्यस्तता भरी ड्यूटी के बीच समय निकाल कर कराए कार्य आगे यादगार बनेंगे। उन्होंने थाना परिसर में स्टाफ और फरियादियों के वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़े करने छायादार शेड बनवाया है। थाने में आने वाले फरियादियों के लिए यूं तो भवन में बेंच लगी है मगर बाहर बैठने के लिए भवन के ठीक छोटे वृक्षों के समीप छायादार स्थान का निर्माण किया। परिसर में सुंदर फूलों वाले पौधे लगाने क्यारियों का निर्माण कराया।वहीं थाने में रखी संपत्ति की सुरक्षा हेतु यहां बाउंड्रीवाल का भी निर्माण कराया है।