विदेशी एजेंसी मान रही : आएगा तो मोदी ही 😊
कई देशों ने भारत में चुनाव बाद मोदी के साथ तय किए अनेक कार्यक्रम
प्रदीप शर्मा संपादक
इन दिनों भारतवर्ष में चल रहे लंबे चुनाव शेड्यूल दौरान कुछ दल, नेता और एजेंसी चुनावी लहर बदलने का अनुमान लगा रहे हैं। तब भी एक बड़ा तबका विशेषज्ञों की टीम यह मान रही है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बड़े मतों के अंतर से बनाने जा रहे हैं।
खासकर विदेशी एजेंसी यह मानकर चल रही हैं कि 2024 में आएगा तो मोदी ही 😊। यही वजह है कि अनेक पश्चिमी मुल्कों की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगामी दिनों विशेष कार्यक्रमों के प्रस्ताव मंजूर किए हैं। यह श्रृंखला इतनी लंबी है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर तक पीएम मोदी व्यस्त रहेंगे। आमतौर किसी देश में हो रहे चुनावों के दौरान कोई भी देश उनके साथ ऐसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार नहीं करते हैं। मगर शायद यह मोदी के मामले में सबसे अजूबा पहलू है कि विदेशी मुल्क उनके साथ ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करने को बेताब हैं।
इधर देश के एक बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ जिनकी सलाह- इधर देश के एक बड़े राजनीतिक विशेषज्ञ जिनकी सलाह-मश्वरे को सभी लेकर अपनी राजनीति को चमकाने का प्रयास करते आए हैं। ऐसे विशेषज्ञ प्रशांत किशोर ने भी आकलन किया है कि इस चुनाव में 290 से 310 तक सीटें लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं।
इधर राजस्थान के फलोदी क्षेत्र का सट्टा बाजार जो ऐसी अनेक भविष्यवाणियों के लिए मशहूर है, वह भी मान रहा है कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की तीसरी पारी सुनिश्चित है।
इस प्रकार कोई चाहे कुछ भी माने, बड़े विशेषज्ञों की टीम तो यह मान😊चुकी है कि आएगा तो मोदी ही।