हरदा/ कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा प्राइवेट स्कूलों की जांच के लिए गठित जांच दल ने शनिवार को शहर के अशासकीय स्कूलों में पहूंच कर निरीक्षण किया। जांच दल के सदस्यों ने इस दौरान फीस, ड्रेस, किताबें इत्यादि विषयों पर प्राप्त शिकायत संबंधी निरीक्षण किए एवं शासन द्वारा जारी नियम, निर्देश के अनुपालन हेतु स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही कार्यवाही की रिपोर्ट ली।
उल्लेखनीय है कि कुछ स्कूलों द्वारा किसी दुकान विशेष से महंगी गणवेश और महंगी पाठ्य पुस्तक एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री क्रय करने का दबाव बनाने की शिकायतें की थी जिस पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने अधिकारियों का जांच दल गठित किया है। यह जांच दल स्टेशनरी व गणवेश की दुकानों और स्कूलों की जांच कर दो दिवस में कलेक्टर कार्यालय को अपनी रिपोर्ट देगा।