खिरकिया। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की राष्ट्रीय सचिव पुष्पा कलोशिया ने ज्ञापन सौंपकर सात दिनों में निराकरण न होने पर हड़ताल कई चेतावनी दी है। ज्ञापन में संघ ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की पीएफ और उच्च कुशल का वेतन व्यवस्था को लागू कर कर्मचारियों का वेतन 1 से 5 तारीख के बीच मिलने की मांग की है। बारिश में रेनकोट तथा ड्रेस वितरण और 2016 तक के कर्मचारियों को नियमित किया जाए। सफाई विभाग में लिये अन्य कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा समस्त कर्मचारियों के लिये भी शासकीय अवकाश मिले संघ ने मांग की कि वाहन चालकों के पद पर कार्यरत् ड्रायवरों से वाहन चालक का ही कार्य कराया जाए। वहीं विभाग में अधिकारी आरके पासी को हटाने की कार्रवाई की जाए। यदि उनकी सभी 15 मांगे 7 दिनों में पूरी नहीं हुई तो हम हड़ताल पर चले जाएंगे।
