रीवा। आमजन में अंधविश्वास के चलते यहां के ग्रामीणजन उल्टी दस्त से पीड़ित थे। लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण हालात बिगड़ गए।इन हालात में उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मझगवां के ग्राम पंचायत महतैन के सेमरहा में लोग उल्टी दस्त से ग्रसित थे और लगातार गांव के हालात बिगड़ते जा रहे थे। लेकिन ग्रामीण इलाज के लिए गांव के बाहर निकलने को तैयार नही थे वजह यह थी कि एक तांत्रिक ने पूरे गांव को बांध दिया था और तंत्र विद्या से ही ग्रामीणों की झाड़ फूंक की जा रही थी लेकिन हालात न सुधरने पर मझगवां बीएमओ डॉ. रूपेश सोनी टीम के साथ सेमरहा पहुंचे तो ग्रामीण वहां भी अंधविश्वास के चलते इलाज कराने को तैयार नही थे पर बीएमओ के समझाने के बाद किसी प्रकार गांव में इलाज तो शुरू हुआ पर इसके बाद पीड़ित गांव छोड़कर अस्पताल आने को राजी नही हो रहे थे यहां तक बीएमओ और उनकी पूरी टीम पूरा दिन गांव में बैठी रही लेकिन कोई हल नही निकल रहा था तब मजबूरन बीएमओ डॉ. रूपेश सोनी ने स्थानीय पुलिस की मदद से सात गंभीर घायलों को मझगवां इलाज के लिए लाया जहां भर्ती कर मरीजो का इलाज जारी है।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post
Next Post