टिमरनी। काफी दिनों से टिमरनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टिमरनी थाना क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायतें कांग्रेस के युवा नेता और वर्तमान विधायक अभिजीत शाह को मिल रही थी। इस समस्या को लेकर श्री शाह ने कलेक्टर ऋषि गर्ग से मुलाकात कर अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने की मांग की। इससे शासन को राजस्व की हानि हो रही हैं और क्षेत्र मे रेत माफियाओ के हौसले बुलंद हो रहे है। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता नागु पटेल मौजूद थे।