हरदा। टिमरनी एडीएम महेश बडोले ने बताया कि टिमरनी तहसील के ग्राम रायबोर निर्माणाधीन रेलवे की पुलिया के पास रेत का अवैध भंडारण पाया गया। यहां निरीक्षण दौरान बिना रॉयल्टी की लगभग 50 ट्रॉली रेत पाई गई। एसडीएम श्री बडोले ने बताया कि बिना रॉयल्टी की लगभग 150 घन मीटर रेत के लिए कुल 11 लाख 25 हजार रुपए ठेकेदार से वसूली के लिए प्रस्ताव अपर कलेक्टर जिला हरदा को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें 5 लाख 62 हजार 500 रॉयल्टी के तथा 5 लाख 62 हजार 500 पर्यावरण क्षतिपूर्ति के शामिल हैं।
*रेत का अवैध परिवहन कर ट्रेक्टर ट्राली जप्त*
इसी प्रकार निमाचा खुर्द में रेलवे फाटक के पास प्रदीप पिता कैलाश प्रजापति निवासी बिच्छापुर को बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की गई।