हरदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया जाएगा। इसके साथ नवनियुक्त शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण भी होगा। इन विकास कार्यों में आयुष विभाग हरदा के जिला कार्यालय और ग्राम गहाल के शासकीय होम्योपैथिक औषधालय का भी लोकार्पण होगा। जानकारी के अनुसार 29 फरवरी गुरूवार को दोपहर 3.30 बजे लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल पहुंचकर ऐसे अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसका सजीव प्रसारण नगर पालिका परिषद हरदा परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में दिखाया जाएगा।