हरदा पालिटेक्निक के दो विद्यार्थी एलएंडटी में चयनित
हर साल इस संस्था के विद्यार्थियों का नामी कंपनियों में होता है चयन
हरदा/ शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा के मैकेनिकल विभाग के अंतिम वर्ष के दो छात्र हर्ष सोनी और शुभ पाराशर का एलएंडटी हेवी इंजीनियरिंग कंपनी में ज्वाइनिंग के लिए ऑफर लेटर प्राप्त हुआ।
संस्था के ट्रैनिंग प्लेसमेंट अधिकारी विकास भूमरकर ने बताया छात्र को सालाना 2 लाख 73 हजार के पैकेज में चयन हुआ है। जिले की इस तकनीकी संस्था में प्रतिवर्ष देश की विख्यात कंपनी एलएंडटी, सीएट, सिग्मा इलेक्ट्रानिक्स, क्यूमिन इंडिया, आयशर, जॉन डियर, मुन्द्रा सोलर इत्यादि कंपनी में छात्रों का कैंपस के माध्यम से चयन होता है।